
मिर्ज़ापुर- मिशन-24 के 7वें और आखिरी चरण के मुकाबले के लिए पक्ष और विपक्ष के बड़े-बड़े नेता अपने मत का प्रयोग कर रहे है.और देश के मतदाताओं से अपील कर रहे है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत का प्रयोग जरुर करें. सभी नेताओं ने अंतिम चरण के मतदान केलिए भी एक ही बात कही है. कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें.
लोकसभा चुनाव की आखिरी जंग…
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 1, 2024
''4 जून का इंतजार करिए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा,इंडी गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा, और देश में तीसरी बार भी मोदी सरकार ही बनेगी.और फिर से एक मजबूत सरकार बनेगी''.
अपना दल(एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान…… pic.twitter.com/EQciwLhoIr
इसी कड़ी में मिर्ज़ापुर लोकसभा में अनुप्रिया पटेल ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल(सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
अपने मत का प्रयोग करने के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, “मुझे पूरा विश्वास है कि मिर्ज़ापुर का आम निवासी एक बार फिर मुझे अपने अमूल्य वोट का आशीर्वाद देगा…4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. INDI गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और तीसरी बार NDA की मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी.