
लखनऊ- जनपद में सात अगस्त से सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष साल के छूटे बच्चों और गर्भवती महिला का टीकाकरण होगा. बता दें कि जनपद में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान (आईएमआई) 5.0 तीन चरणों में चलाया जाएगा.
पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक, दूसरा 11 सितंबर से 16 सितंबर तक और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा.
इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) संस्था के सहयोग से शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई.
प्रेस वार्ता के जरिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि यह अति महत्वाकांक्षी अभियान है.
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान नियमित टीकाकरण से किन्हीं कारणों से छूटे हुए शून्य से पांच साल तक के बच्चों और गर्भवती महिला के टीकाकरण के लिए आयोजित होता है.अब तक यह चार बार आयोजित हो चुका है यह पांचवां आयोजन है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करें. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सभी सहयोगी विभागों के साथ बैठक हो चुकी हैं.
इकाईवार कार्ययोजना और कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर लिया गया है.ब्लॉक स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक व सहयोग के लिए बैठकें कर ली गई हैं.जिससे सभी ड्यू लाभार्थियों को टीकाकरण के जरिए लक्ष्य को पूरा किया जा सके.









