पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई भारी चूक को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की गई है। पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस की साजिशें सफल नहीं होंगी। ‘देश के PM की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया’।
बता दें, करीब 15 मिनट तक किसान प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के काफिले को रोक कर रखा। खबरों के अनुसार, बठिंडा एयरपोर्ट पर पीएम ने अफसरों से कहा कि अपने CM को धन्यवाद कहना कि मैं जिंदा लौट आया। बता दें, सुरक्षा में चूक के चलते PM की फिरोजपुर रैली को तत्काल रद्द कर दिया गया।
आज पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री मोदी रैली करने वाले थे। जिसके लिए प्रधानमंत्री सुबह बठिंडा पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है। दरसल, जहा से प्रधानमंत्री का काफिला जा रहा था, वही हुसैनीवाला के पास प्रदर्शनकारी किसानों ने करीब 15 मिनट तक रास्ते को रोककर रखा। इसके चलते फिरोजपुर में आज होने वाली पीएम मोदी की रैली भी रद्द हो गई।