
मिजोरम : कल 4 राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद आज सुबह से ही सबकी नज़र मिज़ोरम के चुनावी नतीजों पर थी. गौरतलब है कि 40 सीटों वाले राज्य मिज़ोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF),जोरम पीपुल्स मूवमेंट(ZPM),कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे जिनकी किस्मत का फैसला आज हो रहा है.
जब बात चुनाव परिणाम की हो तो सबसे अहम नज़र मुख्यमंत्री की सीट पर रहती है. मिज़ोरम का सत्ताधारी दल MNF बुरी तरह चुनाव हारा है. पार्टी के चुनाव हारने के साथ ही मुख्यमंत्री जोरमथांगा और उप- मुख्यमंत्री तावंलुईया भी चुनाव हार गये हैं. मुख्यमंत्री जोरमथांगा को आइजोल सीट पर जेडपीएम उम्मीदवार लालथनसांगा ने हराया तो वहीं उप- मुख्यमंत्री तावंलुइया को तुइचांग सीट पर जेडपीएम के ही उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा ने 909 मतों से हराया.
मिजोरम विधानसभा चुनावों के परिणाम में लालदुहोमा के नेतृत्व वाली ZPM ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं MNF सत्ता से बेदखल तो हुई ही लेकिन सीटें भी सिर्फ 10 हीं पा सकीं. तो वहीं भाजपा के खाते में 2 तो कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 सीट ही आई.सेरछिप विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा कि मैं कल या परसों राज्यपाल से मिलूंगा. नई सरकार का शपथ ग्रहण इसी महीने में होगा.








