लखनऊ : विधानसभा चुनाव में बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी ने सपा का सूपड़ा साफ कर दिया है। हैरानी वाली बात यह रही की सपा इन एमएलसी चुनाव में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही। एमएलसी चुनाव में बीजेपी के 33 सदस्य चुने गए तो वहीं सपा का खाता भी नहीं खुल सका। सपा से अच्छा प्रदर्शन निर्दलीयों का रहा। जिन्होंने 3 सीटें जीतकर सपा को भी पछाड़ दिया।
आपको बता दे कि राजा भइया ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए प्रतापगढ़ सीट को अपने खाते में डाल दी। जबकि सपा अपना खाता भी नहीं खोल सकी। राजा भइया की सपा प्रमुख से अवदात जग जाहिर है। विधानसभा चुनाव में राजा भइया और अखिलेश यादव में जमकर जुबानी तीर चले थे। अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में एक चुनावी सभा में कुंडा में कुण्डी लगाने की बात कही थी।
अखिलेश के इस वार पर पलटवार करते हुए राजा भैया ने कहा था। ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुण्डी लगा सके।राजा भइया ने विधानसभा चुनाव में कुण्डा और बाबागंज सीट जीतकर अपनी बात को सही साबित किया था।
अब एमएलसी चुनाव में भी राजा भइया ने सपा को बड़ी पटखनी दी है। और इन एमएलसी चुनाव में सपा को पछाड़ते हुए गोपाल जी को चुनाव जीता दिया। जबकि वही सपा इन चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी।