MNS प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात,सियासी गलियारों में चर्चा तेज

MNS चीफ राज ठाकरे आज दिल्ली में हैं.गृह मंत्री अमित शाह से मिले और बीजेपी के साथ गठबंधन का प्रस्ताव रखा.

MNS चीफ राज ठाकरे आज दिल्ली में हैं.गृह मंत्री अमित शाह से मिले और बीजेपी के साथ गठबंधन का प्रस्ताव रखा.राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस अब एनडीए का हिस्सा बनना चाहती है.

उनकी पार्टी के पास महाराष्ट्र के पिछले चुनाव में 4% वोट शेयर था.इस मुलाकात को काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है.

बता दें कि राज ठाकरे लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर अमित शाह से मिले हैं.

राज ठाकरे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं. उद्धव ठाकरे इस समय महाराष्ट्र में विपक्ष में और INDI गठबंधन में शामिल हैं. राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे के पिता और शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे के भतीजे हैं.

एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना दो गुटों में विभाजित हो गई थी.इसके बाद शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी. उद्धव ठाकरे इसके खिलाफ कोर्ट गए थे. लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने जनवरी में फैसला सुनाया था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला गुट ही असली शिवसेना है. तीर कमान चुनाव चिन्ह भी उन्हें मिल गया था.इसके बाद अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर उनसे एनसीपी छीन ली. अजित पवार भी सरकार का हिस्सा हैं और डिप्टी सीएम के पद पर हैं. इस तरह वर्तमान में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा, एनसीपी और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल है.

Related Articles

Back to top button