Modi Cabinet 3.0: PM मोदी ने किया विभागों का बंटवारा, फिर अपने पास क्या रखा?

पीएम 3.0 में टॉप के मंत्री- राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, अमित शाह गृह मंत्री, नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्री, एस जयशंकर विदेश मंत्री एवं निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बने रहेंगे।

Modi Cabinet 3.0: मोदी सरकार 3.0 के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। आज यानी सोमवार को मोदी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद सभी मंत्रियों को उनके विभागों को आवंटित कर दिए गए। पिछली सरकार के टॉप के मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। सभी प्रमुख मंत्रियों को अपने ही विभाग में काम करते रहेंगे।

पीएम मोदी ने कई मंत्रियों को अपने पास रखा है। इसमें कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग एवं अंतरिक्ष विभाग शामिल है। इसके अलावा ऐसे कई मंत्रालय जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, वे पीएम मोदी के पास रहेंगे। इसके साथ ही महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे भी उनके अधीन रहेंगे।

बता दें कि पीएम 3.0 में टॉप के मंत्री- राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, अमित शाह गृह मंत्री, नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्री, एस जयशंकर विदेश मंत्री एवं निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बने रहेंगे। इनके मंत्रालय में कोई बदलाव नहीं किए गए।

Related Articles

Back to top button