तीसरी बार Modi Sarkar! शपथ ग्रहण में Bollywood कलाकारों के साथ ये नामचीन हस्तियां रहीं मौजूद…

इनमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मॉरीशस के PM प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान PM शेरिंग तोबगे और नेपाल PM पुष्प कमल का नाम शामिल है।

देश की सत्ता संभालने के लिए प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। अब तक सिर्फ जवाहरलाल नेहरू जी ऐसा करने वाले इससे पहले नेता था जो तीन बार चुनाव जीतकर देश के प्रधानमंत्री बने थे। मगर आज यानी 9 जून की रात 8 बजे के बाद PM Modi का नाम भी इस रिकॉर्ड में जुड़ जाएगा।

दरअसल, दिल्ली में रविवार को शाम करीब सवा सात बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। ऐसे में इस बार जितना भव्य और दिव्य मोदी का शपथ ग्रहण होने वाला है, उतना ही वहां पहुँचने वाले मेहमान भी। खबर है कि देश विदेश से करीब 3000 से ज्यादा लोगों को आज के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भेजा गया था। जिसमें से कुछ का रो राष्ट्रपति भवन में आगमन भी शुरू हो चुका है।

इन सितारों का हुआ आगमन:

मिली जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में अब तक बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ अक्षय कुमार, विक्रांत मेसी, राजकुमार हिरानी, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, कंगना रनौत और अनुपम खेर अनिल कपूर जैसी दिग्गज हस्तियां राष्ट्रपति भवन पहुंच चुकी हैं।

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी हुए शामिल:

PM मोदी के शपथ ग्रहण के इस भव्य आयोजन में कलाकार ही नहीं कई बड़े बिज़नेस मैन भी शामिल हुए। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस आयोजन में अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी पहुंच चुके हैं। साथ ही अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी भी मौजूद हैं।

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य

विदेशों से भी पहुंचे कई बड़े मेहमान

आज नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश ही नहीं विदेशों से भी कई लोग पहुँच रहे हैं। इन नामों में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button