Modi की गारंटी vs Kejriwal की गारंटी; लोकसभा चुनाव के लिए CM केजरीवाल के ये 10 वादे, क्या दे पाएंगे फायदे ?

CM Kejriwal ने कहा कि, " देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है। अब आपको तय करना है कि आपको मोदी की गारंटी पर विश्वास करना है या केजरीवाल की..

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं। चुनाव प्रचार में जुटे केजरीवाल ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक के बाद एक कई दावे ठोकते हुए PM मोदी और सत्ता पक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाए थे। जिससे सियासी गलियारों में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया था। अभी वो माहौल ठंडा भी नहीं हुआ था कि CM केजरीवाल ने फिर कमर कश ली। रविवार यानी 12 मई को उन्होंने पार्टी के विधायकों के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग की। मीटिंग के पीछे का मुख्य उद्देश्य था अपने विधायकों को और मजबूत करना और पाला बदल से रोकना। मगर वो यहीं तक नहीं रुके मीटिंग ख़त्म होते ही उन्होंने पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों से बातचीत की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक बार फिर

दरअसल, आज सीएम केजरीवाल के आवास पर पार्टी विधायकों के साथ बैठक ख़त्म होने के बाद AAP ने अपने पार्टी ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमे CM केजरीवाल ने देश में मोदी की गारंटी की चर्चा पर हमला बोलते हुए बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरू होते ही उन्होंने कहा कि, ” देश में मोदी की गारंटी की खूब चर्चा है। अब आपको तय करना है कि आपको मोदी की गारंटी पर विश्वास करना है या केजरीवाल की गारंटी पर। उन्होंने आपको 15 लाख रुपये खाते में देने की गारंटी दी। उन्होंने दो करोड़ रोजगार देने की गारंटी दी, ऐसे ही उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट के तहत किसानों को फसलों के दाम दिए जाएंगे, किसानों की इनकम 2022 तक डबल हो जाएगी। इस देश के घर-घर में 2022 तक बिजली का इंतजाम हो जाएगा। मोदी जी ने तो 100 स्मार्ट सिटी की भी गारंटी दी थी। लेकिन उन्होंने इनमे से एक भी गांरटी पूरी नहीं की है।

वहीं, इसके पहले केजरीवाल सरकार ने आपको बिजली मुफ्त की गारंटी दी, घर-घर में हमने बिलजी दी, हमने मोहल्ला क्लिनिक का वादा किया और अपनी सभी गरंटीयों को पूरा भी किया है।

इस दौरान CM केजरीवाल ने भी देश की जनता को ये 10 गारंटियां दी :-

  • पहली गारंटी – मुफ्त बिजली
  • दूसरी गारंटी – बेहतर शिक्षा
  • तीसरी गारंटी – स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना
  • चौथी गारंटी – देश की जितनी भी जमीन पर चीन ने कब्जा किया है, उसे कब्जा मुक्त कराएंगे
  • पांचवी गारंटी – सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी – अग्निवीर योजना को बंद करेंगे
  • छठी गारंटी – किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार मिलेगा
  • सातवीं गारंटी – दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा
  • आठवीं गारंटी – रोजगार का वादा – एक साल के अंदर देश में दो करोड़ रोजगार का इंतजाम किया जाएगा
  • नौवीं गारंटी – देश को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे
  • दसवीं गारंटी – जीएसटी का सरलीकरण – ऐसी व्यवस्था जिससे व्यापारी खुलकर व्यापार कर सकेंगे

गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने अपने आवास पर विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि AAP के कई विधायकों और नेताओं से BJP ने संपर्क भी किया, लेकिन आप लोग नहीं टूटे। मुझे जेल भेजने के पीछे उनका मकसद AAP को तोड़ना और हमारी सरकार को गिराना था। आप लोगों पर पूरे देश को गर्व है। देश को अच्छा भविष्य आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। भारत को उज्जवल और अच्छा भविष्य केवल आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार के कराए कामों की चर्चा दुनियाभर में होती है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे इसी बात की चिंता रहती थी कि जनता को दवाएं मिलनी बंद तो नहीं हो गईं। कहीं मुफ्त बिजली-पानी तो बंद नहीं हो गया। लेकिन आप सभी ने बहुत अच्छा काम किया। किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया। मेरी गिरफ्तारी के बाद पार्टी और भी ज़्यादा मज़बूत हो गई।”

Related Articles

Back to top button