WTC: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में मोहम्मद रिजवान ने खेली शानदार पारी, ऋषभ पंत का तोड़ा रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मुश्किल में फंसी पाकिस्तान की टीम को सऊद शकील और रिजवान ने शतकीय पारी खेलकर बाहर निकाल लिया।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। इस दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दरअसल, मुश्किल में फंसी पाकिस्तान की टीम को सऊद शकील और रिजवान ने शतकीय पारी खेलकर बाहर निकाल लिया। दोनों खिलाड़ियों की मदद से टीम ने 448 रनों का स्कोरबोर्ड खड़ा किया है। वहीं बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 27 रन बनाई है। मोहम्मद रिजवान ने शतकीय पारी के बदौलत एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

मोहम्मद रिजवान ने बनाया रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद रिजवान ने तूफानी बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 239 गेंदों में 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से 171 रन बनाया। वहीं, इस पारी के बदौलत रिजवान ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिजवान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर हो गए हैं। आपको बता दें WTC रिजवान ने कुल 1658 रन बनाए हैं। वहीं ऋषभ पंत के 1575 रन हैं।

WTC में सर्वाधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर

मोहम्मद रिजवान- 1658 रन- पाकिस्तान
ऋषभ पंत- 1575 रन- भारत
एलेक्स कैरी- 1339 रन- ऑस्ट्रेलिया
लिटन दास- 1156 रन- बांग्लादेश
जोशुआ डि सिल्वा- 1129 रन- त्रिनिदाद

Related Articles

Back to top button