AUSvsPAK: एडम गिलक्रिस्ट की लिस्ट में शामिल हुए मोहम्मद रिजवान, बनाया खास रिकॉर्ड

वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। कंगारुओं को पाकिस्तान ने 9 विकेट से मात दी है।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। कंगारुओं को पाकिस्तान ने 9 विकेट से मात दी है। वहीं इस मैच में कप्तान रिजवान ने एक कीर्तिमान गढ़ा है। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक खास लिस्ट में अपना नाम शामिल करा लिया है।

मोहम्मद रिजवान ने हासिल की उपलब्धि

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने नया कारनामा कर के दिखाया है। वनडे मैच की एक पारी में 6 पकड़कर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस कारनामे के चलते रिजवान का नाम दुनिया के दिग्गज विकेटकीपरों के लिस्ट में शामिल हो गया है। साथ ही वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले दूसरे पाकिस्तानी विकेटकीपर भी बन गए हैं। रिजवान से पहले यह कारनामा सरफराज अहमद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में किया था। इस दौरान उन्होंने भी 6 कैच लपके थे।

लपके 6 कैच

मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे ODI मैच में विकेटकीपिंग करते हुए शानदार 6 कैच लपके थे। इस दौरान उन्होंने स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, अरोन हार्डी, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क का कैच पकड़कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

ODI की एक पारी में सर्वाधिक कैच लपकने वाले पाक विकेटकीपर

मोहम्मद रिजवान बनाम AUS- 6 कैच- 2024
सरफराज अमहद बनाम SA- 6 कैच- 2015
मोइन खान बनाम ZIM- 5 कैच- 1995
राशिद लतीफ बनाम SL- 5 कैच- 2003
उमर अकमल बनाम ZIM- 5 कैच- 2015

ODI की एक पारी में 6 कैच लपकने वाले विश्व के विकेटकीपर

एडम गिलक्रिस्‍ट बनाम दक्षिण अफ्रीका- 2000
एलेक स्‍टीवर्ट बनाम जिम्बाब्‍वे- 2000
एडम गिलक्रिस्‍ट बनाम नामीबिया- 2003
एडम गिलक्रिस्‍ट बनाम श्रीलंका- 2004
मार्क बाउचर बनाम पाकिस्‍तान- 2007
एडम गिलक्रिस्‍ट बनाम भारत- 2007
मैट प्रायर बनाम दक्षिण अफ्रीका- 2008
जोस बटलर बनाम दक्षिण अफ्रीका- 2013
मैथ्‍यू क्रॉस बनाम कनाडा- 2014
सरफराज अहमद बनाम दक्षिण अफ्रीका- 2015
क्विंटन डी कॉक बनाम अफगानिस्‍तान- 2023
मोहम्‍मद रिजवान बनाम ऑस्‍ट्रेलिया- 2024

ये रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 35 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम ने कुल 163 रन बनाए। वहीं 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 26.3 ओवर में ही 1 विकेट खोकर 169 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऐसे में टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ 3 मैचों की ODI सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

Related Articles

Back to top button