
भारत-श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा रविवार को कोलंबों में खेला जा रहा है। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाई। हालांकि शुरूआत में टीम का प्रदर्शन काफी ठीक नहीं था। वहीं मैच की पहली ही गेंद पर श्रीलंका का पहला विकेट गिराकर मोहम्मद सिराज ने एक खास कारनामा किया है।
मोहम्मद सिराज का स्पेल
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मोहम्मद सिराज ने पहले ही गेंद पर पाथुम निसांका को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया। ऐसे में उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर लिया है। वह पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की क्लब में शामिल हो गए। मुकाबले के दौरान सिराज ने 8 ओवर में 5.38 की इकॉनमी से 1 विकेट और 1 मेडन के साथ 43 रन खर्च किए।
इस खास लिस्ट में हुए शामिल
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ पहली गेंद पर विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हो गए हैं।। इससे पहले दो भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कारनामा किया है, जिसमें जहीर खान और प्रवीण कुमार का नाम दर्ज है। बता दें जहीर खान ने साल 2000 में सनथ जयसूर्या को कोलंबो में अपना शिकार बनाया था। इसके बाद साल 2009 में उपुल थरंगा को दिल्ली में आउट किया था। इसके अलावा प्रवीण कुमार ने साल 2010 में उपुल थरंगा को दांबुले में खेले गए मैच में ये कारनामा किया था।









