मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम में हो सकते हैं शामिल

वनडे विश्व कप में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 7 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 24 विकेट निकाले थे।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 19 सितंबर से चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में शमी की वापसी हो सकती है। दरअसल, मोहम्मद शमी वनडे विश्वकप 2023 में चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह लंबे अरसे से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है।

2024 में हुई सर्जरी

वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था। लेकिन फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं विश्व कप में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट निकाले थे। बता दें शमी ने सिर्फ 7 वनडे मैच खेले थे, जिसमें 24 विकेट निकाले थे। हालांकि इस दौरान उनके दाहिने पैर की एड़ी में चोट लगने के कारण वह टीम से बाहर हो गए थे। इसके लिए उन्होंने 2024 में सर्जरी करवाई थी।

गेंदबाजी की कर रहे अभ्यास

एक रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अच्छी रिकवरी कर रहे हैं। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब के अंतिम चरण से गुजर रहे हैं। जिसकी वजह से वह पिछले महीने से गेंदबाजी का अभ्यास भी कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि वह गेंदबाजी के अभ्यास का कार्यभार बढ़ा रहे हैं। वहीं, श्रीलंका के खिलाप सीरीज में चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि मोहम्मद शमी गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं, जिसके कारण सितंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में वापसी कर सकें।

Related Articles

Back to top button