
अमरोहा जिले में मनरेगा योजना के तहत लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस घोटाले में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ क्रिकेटर मोहम्मद शमी के परिवार का भी नाम जुड़ गया है, जिससे हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने सख्त कार्रवाई करते हुए 8 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, साथ ही ग्राम प्रधान के खाते सीज कर दिए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि शमी की बहन के ससुराल वालों से 8.68 लाख रुपये की वसूली की जाएगी।
कैसे हुआ घोटाला?
जोया ब्लॉक के गांव पलौला में मनरेगा योजना के तहत मजदूरी के नाम पर लाखों रुपये का गबन किया गया। इस घोटाले में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन के ससुराल वालों का भी नाम सामने आया है। शमी की बहन और उनके बहनोई ने मजदूरों की जगह खुद ही फर्जीवाड़ा कर मनरेगा मजदूरी का पैसा हड़प लिया।
DM ने लिए बड़े एक्शन
क्रिकेटर शमी की बहन की सास से 8.68 लाख रुपये की वसूली होगी।
ग्राम प्रधान गुले आयशा के खाते सीज कर दिए गए हैं।
3 ग्राम पंचायत अधिकारी, अकाउंटेंट और एपीओ सहित 8 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित।
दोषी पाए जाने वालों से जल्द ही पूरी रकम की रिकवरी होगी।
क्रिकेटर शमी का नाम जुड़ने से मची हलचल
इस मामले में क्रिकेटर मोहम्मद शमी का कोई सीधा संबंध नहीं है, लेकिन उनकी बहन और उनके ससुराल वालों का नाम आने के बाद मामला तूल पकड़ चुका है। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उससे पूरी रकम वसूली जाएगी और कानूनी कार्रवाई होगी।