भारतीय क्रिकेट के धाकड़ तेज गेंदबाज और मियां मैजिक नाम से मशहूर मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। सिराज को शुक्रवार को राज्य पुलिस विभाग का डीएसपी बनाया गया है। दरअसल, तेलंगाना पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट करने के बाद पुलिस उप अधीक्षक के रूप में उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है। टीम इंडिया की जर्सी के साथ-साथ सिराज अब पुलिस की वर्दी में भी दिखाई देंगे। फिलहाल, सिराज की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिय बयान नहीं आया है। साथ ही तेलंगाना पुलिस विभाग की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई पोस्ट को भी डिलीट कर दिया गया है।
तेलंगाना सरकार ने किया था ऐलान
गौरतलब है कि इसी साल T20 विश्व कप जीतने के बाद जुलाई के महीने में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मोहम्मद सिराज को ग्रुप-1 नौकरी देने का बड़ा ऐलान किया था। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने सिराज की नियुक्ति को सुविधाजनक बनाने के लिए तेलंगाना (सार्वजनिक सेवाओं में नियुक्तियों का विनियमन और स्टाफ पैटर्न और वेतन संरचना का युक्तिकरण) अधिनियम 1994 को संशोधित किया। बता दें मोहम्मद सिराज से पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा के साथ ही महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को पुलिस महकमे में नियुक्ति किया जा चुका है। हालांकि राज्यसभा में सांसद होने के नाते हरभजन सिंह पद पर कार्यरत नहीं हैं। इसके अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टेरीटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर नियुक्ति हुई है। जबकि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भारतीय वायुसेना में मानद ग्रुप कैप्टन के पद की जिम्मेदारी मिली है।
ये रहा सिराज का क्रिकेट करियर
मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। सिराज ने सबसे पहले T20 अंतर्राष्ट्रयी क्रिकेट में साल 2017 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था। साथ ही 2019 में वनडे और 2020 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने अभी तक 44 वनडे मैचों में 71 विकेट, 29 टेस्ट मैचों में 78 विकेट के साथ 16 T20 मैचों में 14 विकेट हासिल किया है। हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट हासिल किया था। जबकि भारत ने 2-0 से टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया था।