Monkeypox: तीन तरीकों से फैलता है मंकीपॉक्स, असुरक्षित यौन संबंध से भी खतरा

कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स पूरी दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है। मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों नें लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। WHO ने भी इसे हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है।

कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स पूरी दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है। मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों नें लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। WHO ने भी इसे हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। कोरोना की तरह मंकीपॉक्स भी एक छुआछूत वाली बिमारी है और 75 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि जिन पुरुषों के मंकीपॉक्स की चपेट में आने का जोखिम है वे फिलहाल यौन संबंधों में सावधानी बरतें। WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस ने कहा कि मई में मंकीपॉक्स की शुरुआत हुई, उसके बाद से अभी तक जितने लोग संक्रमित हुए हैं उनमें से 98 प्रतिशत गे, बाइसेक्शुअल और अन्य पुरुष हैं, जो दूसरे पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं।

मंकीपॉक्स तीन तरीकों से फैलता है जिसमें से पहला तरीका है जानवरों से इंसान, दूसरा तरीका है एक इंसान से दूसरे इंसान में स्किन, संक्रमित मरीज के कपड़े, बर्तन या चादर के माध्यम से और तीसरा है असुरक्षित यौन संबंध। अब तक 75 देशों में मंकीपॉक्स के 18 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं औक इस वायरस की वजह से पांच मौतें भी हो चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button