केरल में मानसून की दस्तक, जाने यूपी में कब होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी पूरी जानकारी !

केरल में 8 दिन विलंब से सक्रिय हुआ मानसून करीब एक सप्ताह में पूरे देश में सक्रिय हो जाएगा. उत्तर भारत के यूपी, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान में 18 से 20 जून तक बारिश होने के संभावना बन रही है.

लखनऊ; गर्मी से तप रहे उत्तर भारत के लिए राहत भरी खबर आ रही है. 8 जून से केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है. हालांकि हर केरल में हर वर्ष 1 जून से मानसून सक्रिय हो जाता है. केरल में 8 दिन विलंब से सक्रिय हुआ मानसून करीब एक सप्ताह में पूरे देश में सक्रिय हो जाएगा. उत्तर भारत के यूपी, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान में 18 से 20 जून तक बारिश होने के संभावना बन रही है.

गुजरात मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5 दिनों में गुजरात के कई जगहों में बारिश हो सकती है. कल शनिवार से दक्षिणि गुजरात के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. इसको लेकर मछुआरों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति 35-45 किमी प्रति घंटा हेगी. 11 जून के बाद से हवा की गति में वृद्धि होगी. तटों के लिए चेतावनी जारी की गई है. अहमदाबाद मौसम विज्ञान कार्यालय डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने बताया कि चक्रवात पोरबंदर से अभी 830 किमी दूर है.

मौसम विभाग ने बताया कि 10 जून के आसपास हवा के 150-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. यह चक्रवात गुजरात के पास सबसे नजदीक आएगा, यह 13-14 जून को लगभग 400 किमी की दूरी पर गुजरात तट से अरब सागर पर केंद्रित होगा. जिसके बाद उत्तर भारत के राज्यों में 20 से 23 जून तक झमाझम बारिश होने के संभावना है.

Related Articles

Back to top button