
बीजेपी में सत्ता संघर्ष के बीच अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। केशव मौर्य का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ”मानसून ऑफर – सौ लाओ, सरकार बनाओ”. अखिलेश यादव के इस पोर्ट के बाद यूपी का सियासी पारा गर्म हो गया है। दरअसल यूपी में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों से भाजपा को जब से झटका मिला है, तभी से ही यूपी भाजपा में उथल-पुथल तेज नजर आ रही है।
बीजेपी में सत्ता संघर्ष के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट वायरल हुआ। केशव का नाम लिए बगैर दिया प्रस्ताव
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 18, 2024
"सौ लाओ, सरकार बनाओ"#Lucknow @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/lLzD0iiQBn
इस बीच बीजेपी में ऐसे कई सियासी घटनाक्रम नजर आए हैं, जिसे देखने के बाद लग रहा है कि यूपी भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जिस तरह से अपनी बात रखी थी, उससे माना जा रहा था कि वह अपने रोल से खुश नहीं हैं और उनकी सीएम योगी से भी नहीं बन रही है।
सियासी पंडितों की माने तो अखिलेश यादव ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि 100 विधायक लाओ और सरकार बनाओ। अखिलेश के इस पोस्ट के बाद पक्ष और विपक्ष में जमकर वार पलटवार हो रहा है। अखिलेश यादव इससे पहले भी केशव मौर्य को सरकार बनाने का प्रस्ताव दे चुके है। हालांकि अभी तक अखिलेश के इस पोस्ट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कोई बयान नहीं आया है।









