मानसून सीजन: बारिश में जलभराव बन जाता है जी का जंजाल,जलभराव से निपटने के लिए काम जारी

मानसून सीजन में राजधानी देहरादून में हर बार जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है. इस बार भी मानसून सीजन काफी नजदीक है

देहरादून- मानसून सीजन में राजधानी देहरादून में हर बार जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है. इस बार भी मानसून सीजन काफी नजदीक है और ऐसे में अभी स्मार्ट सिटी के कार्यों की वजह से पूरे शहर में जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं.बरसात के समय में देहरादून में जलभराव की समस्या आम तौर पर देखी जाती है.साथ ही ड्रेनेज सिस्टम की पोल भी खुल जाती है. स्मार्ट सिटी के कार्यों की वजह से जगह-जगह सड़क खुले पड़े हैं.कई जगह पर ड्रेनेज सिस्टम भी ठीक नहीं है. और तमाम जगहों पर नालियां भी साफ नहीं हुई हैं.

इस पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस साल स्मार्ट सिटी में मुख्य काम ड्रेनेज सिस्टम का रहेगा.साथ ही कोशिश रहेगी कि तेजी से स्मार्ट सिटी के कार्यों को किया जाए.साथ ही स्मार्ट सिटी को लेकर काफी काम हो चुके हैं और कई काम तो पूरे भी हो चुके हैं.फिलहाल स्मार्ट सिटी को लेकर एक साल का एक्सटेंशन मिला है और आने वाले एक साल के अंदर सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे.

वहीं देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि बरसात में जलभराव की स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने नाला सफाई अभियान को एक अप्रैल से शुरू किया है.आज कल युद्धस्तर पर शहर में नाली सफाई का काम चल रहा है.जहां-जहां जलभराव की समस्या होगी. वहां पर शॉकपिट की व्यवस्था की है. साथ ही कई योजनाओं को लेकर नगर निगम काम कर रहा है. नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को पहले ही सूचित कर दिया गया है कि बरसात से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिया जाएंगे ताकि बरसात के समय जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो.

Related Articles

Back to top button