Monsoon Session: PM Modi पहुंचे संसद भवन, मणिपुर की घटना पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गुनहगारों को सख्त सजा

पीएम ने कहा कि मणिपुर पर ह्रदय पीड़ा से भरा हुआ है. मेरा ह्रदय पीड़ा से भरा है,क्रोश से भरा है.मणिपुर की घटना शर्मसार करने वाली है.

डिजिटल डेस्क– संसद भवन में आज से मानसून सत्र का आगाज हो गया है. मानसून सत्र के साथ संसद भवन पहुंचकर पीएम मोदी ने कहा कि मानसून सत्र में सभी का स्वागत है. इस बार तो डबल सावन है. सावन का महीना पवित्र माना जाता है.

पीएम मोदी ने सत्र का भरपूर उपयोग करने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि कानून बनाना और विस्तार से चर्चा करना जरूरी है. चर्चा जितनी पैनी होती है,परिणाम उतने दूरगामी होते है. लाए जा रहे बिल जनता के हित से जुड़े है. विवाद को संवाद से सुलझाने की हमारी परंपरा है. युवा पीढ़ी में विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता है.

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि सभी बिल जनहित से जुड़े हैं. इसी के साथ पीएम मोदी ने मणिपुर की घटना पर प्रतिक्रिया दी है. पीएम ने कहा कि मणिपुर पर ह्रदय पीड़ा से भरा हुआ है. मेरा ह्रदय पीड़ा से भरा है,क्रोश से भरा है.मणिपुर की घटना शर्मसार करने वाली है.

किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा. माताओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाएंगे. मणिपुर की घटना शर्मिंदा करने वाली है. मणिपुर में जो हुआ उसे माफ नहीं किया जाएगा. दोषी कुछ लोग और बेइज्जती पूरे देश की हो रही है.

Related Articles

Back to top button