Moradabad: युवक की मौत के बाद 8 पुलिसकर्मियों पर एक्शन, SSP मुरादाबाद ने किया निलंबित…

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोनू देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आ रहा था, तभी अवैध वसूली की नियत से सिपाहियों ने उसे दौड़ा लिया।

यूपी के मुरादाबाद में एक युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद अब SSP मुरादाबाद सतपाल अंतिल एक्शन मोड में आ गए हैं। खबर है कि पूरे मामले में 8 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। SSP सतपाल ने ट्रैक्टर चालक युवक की मौत के मामले में लापरवाही और शिथिलता बरतने पर प्रभारी निरीक्षक, दो उप निरीक्षक, दो हेड कॉन्स्टेबल और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। वहीं, CO ठाकुरद्वारा को मुख्यालय से अटैच किया है।

मिली जानकारी के अनुसार ये एक्शन मृतक युवक के पिता की तहरीर पर लिया गया है। जिन्होंने इस पूरे मामले में दो नामजद सहित 4 पुलिस कर्मियों पर मुक़दमा दर्ज करवाया था।

ये है पूरा मामला

दरअसल, ये पूरा मामला ठाकुरद्वारा के तरब दलपतपुर गांव का है। जहां, का निवासी मोनू ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाने का काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोनू देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आ रहा था, तभी अवैध वसूली की नियत से सिपाहियों ने उसे दौड़ा लिया। पुलिस से बैठा हुआ मोनू करीब एक किलोमीटर तक भागा जहां से उसका शव मिला।

SSP मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने लिया एक्शन

मामले की सुचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस दौरान गांव वालों ने पुलिस पर हमला किया औरउन्हें  दौड़ा-दौड़ाकर पत्थर-डंडे मारे। बहरहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए मुरादाबाद SSP ने 8 पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया है। 

Related Articles

Back to top button