
मुरादाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 6 बच्चों की मां अपने पति को छोड़कर 7 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ गई। महिला मायके आकर प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने की उम्मीद में थी, लेकिन मामला उसके मुताबिक उल्टा हो गया।
महिला का आरोप है कि प्रेमी ने निकाह का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में वह न खर्च देने को तैयार था और न ही निकाह करने को। धोखा महसूस होने पर महिला ने पुलिस से शिकायत की।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। इसके बाद मामले में काफी देर तक पंचायत चली, जहां महिला ने अपना पक्ष रखा और प्रेमी से वादों को निभाने की मांग की।
लंबी बातचीत और दबाव के बाद पंचायत के बीच प्रेमी निकाह के लिए तैयार हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को आपसी सहमति से आगे की प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी।








