मुरादाबाद : Priyanka Gandhi का बड़ा हमला- भाजपा ने देश को किया बर्बाद, रोजगार किसानी सब कुछ चौपट…

गुरूवार को मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कहा, आप सबका मेरे ससुराल में बहुत स्वागत। ससुराल वालों आपसे माफी चाहती हूँ कि बहुत दिन बाद आयी हूँ। आपके शहर ने मेरे परिवार को संरक्षण दिया। उनको खड़ा किया। बंटवारे के बाद मेरे ससुर जी के पिता मुरादाबाद आये। यहीं से कारोबार शुरू किया। यहां के हुनर, यहां के लोगों की मदद से उन्होंने अपने बच्चों का भविष्य बनाया।

प्रियंका गांधी ने कहा, मुरादाबाद पीतलनगरी के रूप में पूरी दुनिया मे जाना जाता है। शादी के वक्त ये एक खुशहाल शहर था। व्यापारियों से लेकर मज़दूरों की मेहनत के साथ-साथ ऐसी सरकार थी जिसने आपकी मदद की। उसमें एक्सपोर्ट काउंसिल बनी, निर्यातकों को हर तरह से मदद दी गयी। मेरे पिता राजीव जी हर तरह से मदद की।

उन्होने कहा, उस समय आठ हजार करोड़ का निर्यात होता था, आज दो हजार का हो रहा है। दो लाख लोगों की रोटी-रोजी खत्म हुई। बीजेपी सरकार की नीति से व्यापारी बरबाद हुए। नोटबंदी से कोई काला धन वापस नहीं आया। जीएसटी ने व्यापारियों की कमर तोड़ी। कारीगरों की दिहाड़ी आधी हुई। बिजली डीजल महंगा, कच्चा माल महंगा। ब्याज पर सब्सिडी कम की।

Related Articles

Back to top button