मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर पुलिस द्वारा एक आरोपी को ट्रक चोरी के जुर्म में गिरफ्तार किया था, जिसके साथ उसके परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है के आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने जबरन मारपीट की है, जिस मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस घटना को लेकर जब घायल के परिजन से जानकारी की गई तो घायल आरोपी के परिजन द्वारा मैनाठेर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, घायल आरोपी ने आरोप लगाया है पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके उसके साथ जमकर मारपीट की है, जिससे उसके गंभीर चोटें आई हैं और उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं पुलिस अधिकारियों से जब घटना के बारे में जानकारी दी गई तो पुलिस अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया ट्रक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे ट्रक में रखा सामान अपना बताकर नकली पेपरों पर भेजा जा रहा था इस आरोप में पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी और जेल भेजने का काम करा गया था, वही जब पुलिस द्वारा मारपीट की घटना को लेकर जानकारी की गई तो एसपी देहात विद्यासागर मिश्र द्वारा आरोपों को पूरी तरीके से गलत बताया है।
मुरादाबाद के मैनाठेर इलाके में पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी करके जमकर मारपीट की गई थी इस मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपों को गलत बताया गया लेकिन घायल जिला अस्पताल में भर्ती है जिसका उपचार डॉक्टर द्वारा करा जा रहा है उससे कहीं ना कहीं पुलिस की कहानी मन घटत लग रही है।