Desk: मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दौलारी के मंझरे गांव के पास बने के रेलवे क्रॉसिंग पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई है जब क्रेन को बैक करते वक्त पीछे खड़ी बाइक पर जा चढ़ी जिससे बाइक पर बैठे मासूम बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से क्रेन चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मौके पर खड़े लोगों नें परिजनों को दी. घटना स्थल पर पहुंचे परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया.
इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौका ए वारादात पर पहुंच कर मूंढापांडे पुलिस नें परिजनो को समझाने की कोशिश की लेकिन परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ पुलिस जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि मझरा गांव निवासी महबूब अली सुबह के वक्त 7 वर्षीय मासूम आले नबी नामक भांजे को बाइक पर बिठाकर नेशनल हाईवे रोड किनारे इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप से डीजल लेंने गए थे. वापसी के दौरान रेलवे फाटक बंद होने के कारण महबूब अली नें बाइक क्रेन के पीछे खड़ी कर दी. बाइक पर डीजल की कैन पकड़े हुए 7 वर्षीय मासूम बैठा हुआ था, इसी दौरान चालक नें क्रेन को अचानक बैक कर दिया जिसके चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने ट्रेन को खड़ा देख एक गहरी खाई में को पलट दिया. परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मदद की गुहार लगाई है.