मुरादाबाद : सीएम योगी के निर्देश पर अधिकारी जरूरतमंदो के साथ दिवाली मनाने जा रहे है. इसी क्रम में मुरादाबाद सदर से एसडीएम अन्य अधिकारियों के साथ मिलन विहार स्थित महिला वृद्धा आश्रम पहुँचे थे. वृद्धा आश्रम में रह रही बुजुर्ग महिलाओं के साथ दीवाली मनाने गए प्रशासनिक अधिकारियों बुजर्ग महिलाओं को पहले मिठाई और गिफ्ट दिए और फिर आश्रम परिसर में ही उनके साथ बैठ कर उनसे बात की। वही बुजुर्ग महिलाओं को खुशी देने के उद्देश्य से उनके साथ कुछ पुराने गानों पर एसडीएम सदर प्रशांत तिवारी भी बुजुर्ग महिलाओं के पैर छू कर नाचने लगे।
बस फिर क्या था , काफी देर तक पुरानी फिल्मों के गाने बजते रहे और एसडीएम सदर नाचते रहे। इस मौके पर एसएसपी मुरादाबाद बबलू कुमार सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिसके बाद झुमका गिरा रे गाने पर नाचतीं बुजर्ग महिला और पुरुषों के साथ नाचते मुरादाबाद SDM का वीडियो आया सामने आया और देखते देखते वीडियो वायरल हो गया ।
मुरादाबाद के मिलन विहार स्थित वृद्ध आश्रम में बेसहारा बुजर्ग महिला व पुरुषों के साथ दीपावली मनाने आश्रम पहुंचे थे SDM, गुपचुप तरीके से इन सभी के बीच पहुंचे अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी,वृद्धाश्रम की और बुजुर्गों की देखरेख करने वाली वृद्धाश्रम की महिला और पुरुषों ने बताया कि DM व SP सिटी ने मिठाई बांटकर अधिकारी ने सभी के साथ डांस भी किया।