Moradabad Wildlife News : खेत के कुएं में गिरा तेंदुआ…गांव में मचा हड़कंप, जानें आखिर कैसे निकला बाहर

UP Leopard Incident. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कांठ थाना क्षेत्र स्थित मानकुवा गांव में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना ने पूरे गांव में दहशत और हड़कंप मचा दिया। गांव के एक खेत में बने नलकूप के गहरे कुएं में एक 7 से 8 महीने का तेंदुआ गिर गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

तेंदुए को देखकर गांव वालों में फैली दहशत

सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तो कुएं के अंदर से अजीब सी आवाजें सुनाई दीं। जब पास जाकर कुएं में झांककर देखा गया, तो वहां एक तेंदुआ छटपटाता नजर आया। तेंदुए की गुर्राहट सुनते ही गांव वालों में दहशत फैल गई और उन्होंने तुरंत पुलिस व वन विभाग को सूचना दी।

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा घंटों समय

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कर्मचारियों ने बड़ी सावधानी और रणनीति के साथ तेंदुए को बाहर निकालने का प्रयास किया। चूंकि कुआं गहरा था, इसलिए तेंदुए को सुरक्षित बाहर लाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया। लगभग कई घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और मुरादाबाद के डियर पार्क में छोड़ दिया गया।

कैसे पहुंचा तेंदुआ कुएं में?

वन विभाग के अनुसार, रात के समय भटकता हुआ तेंदुआ खेत में आ गया और अंधेरे में नलकूप के खुले कुएं में गिर गया।गनीमत रही कि सुबह गांव वालों ने समय रहते तेंदुए की आवाज़ सुन ली और बिना देरी किए वन विभाग को सूचना दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुएं के अंदर फंसे तेंदुए की छटपटाहट और रेस्क्यू ऑपरेशन की झलक दिखाई गई है। लोगों ने वन विभाग की टीम के तत्काल एक्शन और सतर्कता की सराहना की है।

Related Articles

Back to top button