महाकुंभ के दौरान हुआ 16 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की सीएम योगी की सराहना

महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने बताया कि...

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 16 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन किया गया, जिससे तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रेल मंत्री ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक आयोजन था, जिसमें सभी ने मिलकर मेहनत की। उम्मीद से बेहतर काम हुआ और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है।” उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ में परिवहन और रेलवे व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राज्य सरकार ने बेहतरीन समन्वय किया।

रेलवे के विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया, जिससे स्टेशन अपग्रेडेशन, नई ट्रेनों के संचालन और सुविधाओं का विस्तार संभव हुआ।

रेलवे ने महाकुंभ में विशेष ट्रेनें, आधुनिक सुविधाएं और डिजिटल टिकटिंग सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं लागू कीं, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिला।

Related Articles

Back to top button