
500 से अधिक फर्जी वीजा बनाकर करोड़ों की ठगी
रायबरेली में बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस गिरोह ने अब तक 500 से अधिक फर्जी वीजा बनाकर लोगों को ठगा। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मुंबई से संचालित होती थी ठगी, रायबरेली में सक्रिय थे सहयोगी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह का मुख्य आरोपी नसीम मुंबई से पूरे रैकेट को संचालित कर रहा था। रायबरेली में उसके दो सहयोगी विनय और रिजवान ठगी का काम संभालते थे। आरोपियों ने “इलाइट सर्विस” नाम से एक फर्जी कंपनी खोल रखी थी, जिसके जरिए लोगों को विदेश भेजने के नाम पर जाल में फंसाया जाता था।
26 पासपोर्ट और फर्जी वीजा बरामद
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 26 पासपोर्ट, फर्जी वीजा और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि गिरोह के अन्य सदस्य भी इस ठगी में शामिल हो सकते हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बरगद चौराहे पर हुई कार्रवाई
एसओजी और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के बरगद चौराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।