गोंडा के परसपुर के अभईपुर से हैरान कर देने वाला मामला आया हैं.. जहां बीते दिन 8 माह की बच्ची का मामला सामने आया था. अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ हैं.. ये खुलासा काफी हैरान कर देने वाला हैं.. दरअसल बेटा नहीं होने पर पति अपनी पत्नी को ताना मारता था. पति के तानों से परेशान होकर महिला ने बड़ा ही खौफनाक कदम उठाया.
मासूम बच्ची को डुबोकर मार डाला
आधी रात को महिला ने सेफ्टी टैंक में मासूम बच्ची को डुबोकर मार डाला. हत्या के बाद कहानी रची, और परिवार वालों से कहा कि बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया है. इसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. लगभग 40 घंटे बाद बच्ची का शव बरामद पुलिस ने बरामद किया.
परिवार को झूठी कहानी बताई
दरअसल बता दें कि मेहरबान पूरवा गांव के रहने वाले माताफेर बेटी के पैदा होने पर पत्नी जगमती से झगड़ा किया करता था साथ ही बार-बार ताना ताना मारा करता था. दोनों के बीच आए दिन झगड़े हुए करते थे. इसी से परेशान होकर मां जगमती ने ही अपनी 8 वर्षीय मासूम बेटी शगुन की हत्या कर दी. और परिवार को झूठी कहानी बता दी, कि बच्ची को जंगली जानवर उठाकर ले गया है. वही अब पुलिस की छानबीन के बाद हत्या का सच सामने आया हैं.. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया हैं और पूछताछ कर रही है.