चार बच्चों के पिता पर आया पांच बच्चों की मां का दिल, नगदी जेवर लेकर फरार, फेसबुक पोस्ट से हुआ शादी का खुलासा

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां गांव के ही एक चार बच्चों के पिता से प्यार कर बैठी...

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां गांव के ही एक चार बच्चों के पिता से प्यार कर बैठी और दोनों घर छोड़कर भाग गए। यह मामला 5 अप्रैल का है, जब महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर नगदी और जेवरात लेकर अचानक गायब हो गई।

महिला के पति को लगा कि वह अपने मायके गई होगी, लेकिन तीन दिन बाद गांववालों ने बताया कि उसने फेसबुक पर एक शादी की फोटो पोस्ट की है। फोटो में महिला के साथ गांव का ही एक युवक गोपाल नजर आया। यह देखकर पति हैरान रह गया।

पति ने बताया कि महिला उसके साथ रहते हुए पांच बच्चों की मां बन चुकी थी, जिनमें सबसे बड़ी बेटी 19 साल की और सबसे छोटी 5 साल की है। वह पहले मुंबई में वड़ापाव की दुकान चलाता था लेकिन अब गांव में मजदूरी कर परिवार चलाता है। उसका कहना है कि महिला ने जो 90 हजार रुपये और जेवर लिए हैं, बस वही लौटा दे, उसके बाद वह जहां चाहे रहे।

उधर, गोपाल की पत्नी ने भी थाने में शिकायत की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। उसका कहना है कि गोपाल मुंबई में राखी बनाने का काम करता था और काफी समय से खर्चा नहीं दे रहा था। अब जब उसने दूसरी शादी कर ली है, तो वह गुजारा भत्ता और संपत्ति में हिस्से की मांग कर रही है।

Related Articles

Back to top button