भारत समाचार-NACIN के बीच MOU पर हुआ साइन, अकादमी, प्रशिक्षण समेत कई मुद्दों पर मिलकर करेंगे काम

भारत समाचार के प्रधान संपादक ब्रजेश मिश्रा ने इस मौके पर जोर देकर कहा कि ड्रग्स के खिलाफ चल रहे विभाग के अभियान पर जन जागरण भी किया जाए ताकि आम जनता को नशे के दुष्परिणामों से वाकिफ कराया जा सके।

भारत समाचार और नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इन डायरेक्ट टैक्स और नारकोटिक्स (NACIN) ने ट्रेनिंग, रिसर्च, संयुक्त कार्यशाला लीडरशिप डेवलपमेंट के तहत एक व्यापक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। अब NACIN और भारत समाचार संयुक्त रूप से मिलकर अकादमी, प्रशिक्षण, वर्क शॉप और सेमिनार रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।

नया आयाम स्थापित करेगा समझौता

भारत समाचार के प्रधान संपादक ब्रजेश मिश्रा ने इस मौके पर जोर देकर कहा कि ड्रग्स के खिलाफ चल रहे विभाग के अभियान पर जन जागरण भी किया जाए ताकि आम जनता को नशे के दुष्परिणामों से वाकिफ कराया जा सके। मीडिया और टैक्स डिपार्टमेंट की लीडरशिप के बीच ये समझौता आने वाले समय में नया आयाम स्थापित करेगा।

अधिकारियों की कार्यशैली को स्किलफुल बनाने की आवश्यकता

एडिशनल डायरेक्टर रजनीकांत ने कहा कि वर्तमान समय में ट्रेनिंग को बहुआयामी बनाने के लिए मीडिया के साथ मिलकर अधिकारियों की कार्यशैली को ज्यादा स्किलफुल बनाने की आवश्यकता है जिससे समाज में विभाग की कार्यशैली की सकारात्मक छवि का निर्माण बने।

लखनऊ में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम का आयोजन नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम इन डायरेक्ट टैक्स और नारकोटिक्स के लखनऊ जोन मुख्यालय में आयोजित किया गया। प्रिंसिपल एडीजी वेद प्रकाश शुक्ला की मौजूदगी में भारत समाचार के स्टेट हेड सीईओ वीरेंद्र सिंह और एडिशनल डायरेक्ट NACIN रजनीकांत मिश्रा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस दौरा कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारी भी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button