
भारी बर्फबारी के चलते चमोली में भारत चीन सीमा तक जाने वाली मुख्य सड़क दोनों जगह पर बंद हो चुके हैं। बता दें कि माणा पास से लेकर निति पास तक दोनों क्षेत्र में बर्फबारी के चलते दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फ ही बर्फ जम चुकी है जिस कारण फिलहाल आवाजाही बंद हो चुकी है। हालांकि बर्फ हटाने का काम बीआरओ कर रही है।

बीआरओ लगातार दिन रात बर्फ हटाने के कार्यों में जुटी हुई है। और बड़ी बात तो यह है कि मौसम विभाग के द्वारा फिर एक बार 24 घंटे बर्फबारी की आशंका बताई गई है। बीआरओ लगातार दोनों जगह पर दिन रात सड़क खोलने के कार्यों में जुटी हुई है यहां तक की मौसम की खराबी के कारण बीआरओ के मजदूरों को एवं बीआरओ के जवानों को भारी दिक्कतों का सामना इस कड़ाके के ठंड में करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि यह दोनों तस्वीरें बद्रीनाथ धाम और नीति घाटी की है जहां पर कई फीट बर्फ सड़क में बिछी हुई है। जहां पर बीआरओ दिन में भी सड़क खोलने के कार्यो में जुटी हुई है। और आपको बता दें कि सड़क खोलने का कार्य बीआरओ युद्ध स्तर पर कर रही है।









