ग्वालियर: आज 23 अप्रैल को वार्ड क्रमांक 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाटीपुर में संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन मुख्य अतिथि के रुप में ग्वालियर लोकसभा के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं विशिष्ट अतिथि ग्वालियर नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार , वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद नागेंद्र राणा उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम समाजसेवी प्रद्युम्न सिंह पटेल , रामेश्वर भदोरिया , लता सिंह , महाराणा प्रताप मण्डल के अध्यक्ष उमेश सिंह भदौरिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन भदोरिया, उपेंद्र पाल बैस, पूर्व पार्षद दिनेश दीक्षित एवं पोहप सिंह जाटव, विजय सक्सेना , थाटीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ श्वेक्षा दंडोतिया के साथ ही जसवंत कमरिया , सत्तन कुशवाहा , अरविन्द तोमर ,शिवपाल सिंह गुर्जर , विकास सिंह अग्र, पुष्पा तोमर,अर्जुन जाटव ,चंद्रशेखर भदौरिया , प्रशान्त चतुर्वेदी , किरण सिंह , उषा मिश्रा ,सीमा माहौर , नेहा शर्मा , राकेश पुष्पद ,प्रकाश गुर्जर , नन्दू चौहान , मनीष राजपूत, जितेंद्र गुर्जर, संजय लोधी , धर्मेंद्र राजावत , रोबिन पाल , आबिद खान, हर्ष श्रीवास्तव , राजकुमार यादव , मोहन सिंह वैसे , गौरव शर्मा , संजय चौहान, नवीन भार्गव , शशिकांत शिवहरे , प्रवीण भारद्वाज, दिनेश शुक्ला , सुरेंद्र व्यास , राजू गुर्जर , जसवंत कुशवाहा, अनिल सोनी ,आशु कटारे, गौरव बिसारिया के साथ भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ-श्रेष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वार्ड के संयोजक विकास सिंह अग्र, अध्यक्षता महाराणा प्रताप मंडल के अध्यक्ष उमेश सिंह भदोरिया ने एवं आभार राकेश पुष्पद ने व्यक्त किया।