आजमगढ़ से सपा सांसद रविवार को मथुरा पहुंचे। जहाँ उन्होंने संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम में शिरकत की। सपा कार्यकर्ताओं ने सांसद धर्मेंद्र का खंडेलवाल सेवा सदन में स्वागत किया। इस दौरान सांसद ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमें आगे की रणनीति बताने की जरूरत नहीं है। जनता हमारे साथ खड़ी है।
सरकारी नीतियों से ऊब चुकी जनता
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने संविधान मान स्तंभ में कहा कि बीजेपी की सरकारी नीतियों से जनता ऊब चुकी है। इसका नतीजा लोकसभा चुनाव में सामने भी आया है। अब विधानसभा में भी सपा के लोग ज्यादा संख्या में आएंगे। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सपा द्वारा आयोजित संविधान मान स्तंभ हर जिले में चल रहे हैं। कई जिलों में हो भी चुका हैं। वहीं महानगर इकाई ने मुझे इस कार्यक्रम के लिए बुलाया था।
जनता को केवल चुनाव की प्रतीक्षा
यूपी में क्राइम की स्थिति को लेकर सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि क्राइम की स्थिति बहुत ही खराब है। सरकार फर्जी एनकाउंटर कर अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार एक जाति विशेष के लोग अन्य जाति के लोगों का एनकाउंटर कर रहे हैं। साथ ही कहा कि इनके पास इतने बहादुर लोग हैं कि चप्पलों में दौड़कर एनकाउंटर कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनता को केवल चुनाव की प्रतीक्षा है। इस सरकार से जनता ऊब चुकी है। सांसद ने कहा कि चुनाव के बाद सरकार बदल जाएगी।
सरकार आते ही फर्जी एनकाउंटर की होगी जांच
सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सरकार आते ही फर्जी एनकाउंटरों की जांच होगी। वहीं बुलडोजर कहां चलाएंगे यह भी सरकार आने पर ही बताएंगे। नहीं तो यह अपने कागज ठीक कर लेंगे। इसके अलावा बृजभूषण शरण द्वारा खिलाड़ियों पर दिए गए बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खिलाड़ी भी देश के नागरिक हैं। उनका किस बात का शोषण है। उन्हें भी चुनाव लड़ने का अधिकार है।