भारतीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत केरल और पंजाब राज्य के विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों को बदल दिया है। 13 नवंबर को होने वाला उपचुनाव अब 20 नवंबर को होगा। निर्वाचन आयोग के इस फैसले के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बड़ा बयान दिया है।
डिंपल यादव ने दिया बयान
सांसद डिंपल यादव ने कहा कि कहीं न कहीं हलचल मची हुई है, जिसके कारण उपचुनाव के मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है। हम जो अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र में भी कुछ सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं। उसे देखते हुए कहीं न कहीं कुछ तालमेल बैठाकर तारीख बदली गई है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार लड़ रहा है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी 8 और मीरापुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है।
14 विधानसभा सीटों पर बदली तारीख
भारतीय निर्वाचन आयोग ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि कई सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के कारण चुनावी तारीखों में तब्दीली की गई है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी, रालोद, कांग्रेस और बसपा समेत कई सामाजिक संगठनों ने तारीख बदलने की बात कही थी। ऐसे में केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश को मिलाकर कुल 14 राज्यों की विधानसभा सीटों पर चुनाव 20 नवंबर को होगा। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।