मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव रविवार को समाजवादी जन जागरण रैली के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान संविधान बचाओ यात्रा के समापन पर पार्टी के कई विधायक और सांसद मौजूद रहे। इसी बीच करहल में उपचुनाव के चलते पार्टी ने चुनावी सभा का भी आयोजन किया। जिसमें सांसद डिंपल यादव ने उपचुनाव में मतदान करने के लिए कार्यकर्ता को टिप्स दिए। साथ ही बीजेपी को जमकर घेरा।
जनता ने बीजेपी के उड़ा दिए तोते
दरअसल, कन्नौज से सपा मुखिया अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद मैनपुरी से करहल विधानसभा सीट खाली हो गई है। ऐसे में अब वहां उपचुनाव होना है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी तैयारी में जुट गई है। इसी बीच रविवार को संविधान बचाओ यात्रा के समापन में सांसद डिंपल यादव ने उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता को जीत के मंत्र दिए। साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी सबके तोते लगा देती थी। लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तोते उड़ा दिये हैं।
बीजेपी झूठ के कुछ नहीं जानती
सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी नेताओं के चेहरे फीके पड़ गए हैं। बीजेपी ईडी सीबीआई के साथ अन्य जांच लगाते थे। लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद अब सब भूल गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ के अलावा कुछ नहीं जानती है। लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है। इस झूट से अब कुछ नहीं होने वाला है।