
महराजगंज; ‘द केरला स्टोरी’ स्टोरी फिल्म विवाद को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग फिल्म बैन करने की मांग कर रहे हैं उनको कोर्ट जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं उनको पहले फिल्म देखना चाहिए. तभी फिल्म का विरोध करना चाहिए.
महराजगंज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 9, 2023
➡️द केरला स्टोरी पर सांसद मनोज तिवारी का बयान
➡️फ़िल्म, देखेंगे तभी जानेंगे ये है क्या- मनोज तिवारी
➡️जो बैन करने की मांग कर रहे उन्हें कोर्ट जाना चाहिए-मनोज
➡️फ़िल्म टैक्स फ्री करने के लिए सीएम योगी को धन्यवाद-मनोज
➡️‘जिन स्टेट ने बैन किया वह केरल की घटनाओं को… pic.twitter.com/TiLov3bOwH
संसाद मनोज तिवारी ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए सीएम योगी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ‘जिन स्टेट ने फिल्म को बैन किया है. वह केरल की घटनाओं को छुपाना चाहते हैं. फ़िल्म वहीं बैन हो रही है जहाँ बजरंगबली बैन हो जा रहे हैं. मनोज तिवारी महाराजगंज में एक रेस्टोरेंट के उद्घाटन में महराजगंज पहुंचे थे.









