सुपरस्टार निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव की कार का बाराबंकी में आज एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि विजय लाल यादव की कार तेज गति में जा रही थी तभी वो डिवाइडर से टकराई गई। वहीं घटना के बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बता दे कि इस हादसा सुबेहा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ है। वहीं इस घटना की जानकारी खुद निरहुआ ने ट्वीट कर दी उन्होंने लिखा, “बड़े भैया विजय लाल यादव की कार लखनऊ जाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। हमारे प्रतिनिधि ने भैया से बात कराया, उन्हें वेदन्ता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। प्रवेश लाल और कवि जी वहाँ पहुँच रहे हैं। हम लोग भी जल्द भैया के पास पहुँच जाएँगे। बाबा विश्वनाथ जल्द स्वास्थ्य लाभ दें।“
बता दे कि रविवार को रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए और आजमगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली को हरा कर जीत दर्ज की थी। बताते चले कि निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव भी पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं।