फिर से राज्यसभा में दिखाई देंगे सांसद राघव चढ्ढा, अगस्त 2023 से थे निलंबित..

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा एक बार फिर संसद मे नज़र आएंगे। क्योंकि उनका निलम्बन वापस हो गया है. चढ्ढा को अगस्त मे पाँच राज्यसभा सांसदों का नाम चयन समिति मे शामिल करने से पहले उनकी सहमति नहीं लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था

दिल्ली : आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा एक बार फिर संसद मे नज़र आएंगे। क्योंकि उनका निलम्बन वापस हो गया है. चढ्ढा को अगस्त मे पाँच राज्यसभा सांसदों का नाम चयन समिति मे शामिल करने से पहले उनकी सहमति नहीं लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. दरअसल राघव चढ्ढा को अगस्त 2023 में राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ ने ये कहते हुए निलंबित किया था. ”मैं राघव चढ्ढा को परिषद की सेवा से तब तक निलंबित करता हूं जब तक कि परिषद को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट का लाभ नहीं मिल जाता’. जिसके बाद चढ्ढा अपने निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक गये थे.

सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु हुआ है. राज्यसभा में राघव चढ्ढा के निलंबन को वापस लेने का प्रस्ताव पारित हुआ. इसी क्रम में आज राज्यसभा विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद राज्यसभा के अध्यक्ष ने राघव चढ्ढा को बहाल करने का फैसला किया.

फैसला वापस होने पर AAP राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने खुशी जताते हुए कहा कि 11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. मैं अपने निलंहन को रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है. मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है. मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूँ.

Related Articles

Back to top button