
सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा और दिल्ली के उपराज्यपाल पर आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल को जेल में जान से मारने की साजिश रच रहे हैं। पहले इन लोगों ने कहा था कि केजरीवाल मिठाई खाकर जानबूझ कर अपनी शुगर बढ़ा रहे हैं और उन्होंने सीएम केजरीवाल की इंसुलिन तक रोक दी थी। वहीं अब उनके द्वारा कहा जा रहा है कि केजरीवाल न कुछ खा रहे हैं और न इंसुलिन ले रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्या मजाक बना रखा है, क्या कोई खुद ही अपनी सेहत से खिलवाड़ करेगा?
केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर झूठ बोल रहा प्रशासन
सांसद संजय सिंह ने एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कहा है कि अरविंद केजरीवाल को वेट लॉस, कमजोरी और हाइपोग्लाइसिमिया की शिकायत है। जेल के डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, 3 जून से अब तक 26 बार से ज्यादा केजरीवाल का शुगर लेवल 50 के आसपास पहुंचा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा के एलजी और जेल प्रशासन बार-बार केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यह हत्या के प्रयास का मामला हो सकता है।
फर्जी केस बनाकर केजरीवाल को जेल में डाला
संजय सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से इस साज़िश में शामिल लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास मामले में मुक़दमा भी दर्ज करा सकती है। इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल को जान से मारने की साजिश के तहत ही जमानत मिलने के बावजूद एक फर्जी केस बनाकर केजरीवाल को जेल में डाल दिया।









