
लखीमपुर खीरी में विधायक योगेश वर्मा की पिटाई के बाद से माहौल गरमाया हुआ है। शुक्रवार को भाजपा विधायक योगेश वर्मा के समर्थन में उनके सजातीय कुर्मी समाज के लोगों के साथ ही अन्य विभिन्न जातीय व सामाजिक संगठनों के लोग लामबंद हो गए थे और थप्पड़ मारने और व्यापारी नेता से मारपीट की घटना की कड़ी निंदा कर रहे थे , वहीं अब सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा भी योगेश वर्मा के समर्थन आए है। उन्होनें विधायक के ऊपर हमले की कड़ी निंदा की है।
सांसद उत्कर्ष वर्मा अर्बन बैंक चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए बोलें पुलिस की मौजूदगी में विधायक सुरक्षित नहीं है। विधायक योगेश वर्मा की तहरीर पर केस दर्ज नहीं किया गया है। उन्होनें बोला जब पुलिस की मौजूदगी में जनप्रतिनिधि ही नहीं सुरक्षित है , उनकी सुनवाई नहीं हो रही तो आम जनता की सुनवाई कैसे होगी ।









