वाराणसी पहुंची मिसेज यूएसए यूनिवर्स मीनू गुप्ता, पीएम मोदी के विकास कार्यों को सराहना

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश में रहने वाले भारतीयों का मान बढ़ाया है, उनकी वजह से आज विदेशो में भारतीयों को सम्मान मिल रहा है। यह बाते वाराणसी पहुंचे मिसेज यूएसए यूनिवर्स मीनू गुप्ता ने कहा। अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की मीनू गुप्ता को वर्ष 2023 में कैलिफोर्निया में मिसेज यूएसए यूनिवर्स का खिलाब से नवाजा गया था। उत्तराखंड की मूल निवासी मीनू गुप्ता इन दिनों वाराणसी के फुलवरिया क्षेत्र में अपने ननिहाल पहुंची है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में बतौर फाइनेंस डिपार्टमेंट में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत मीनू ने बदलते बनारस और विदेशो में भारतीयों के प्रति बढ़ते सम्मान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना किया है.

पिता करते थे 10 हजार महीने की नौकरी, बेटी को मिल रहा 2 करोड़ रुपए महीने की सैलरी

मिसेज यूएसए यूनिवर्स मीनू गुप्ता ने वाराणसी में हुए विकास कार्यों की काफी सराहना किया है। उन्होंने बताया कि उनका जन्म भी बनारस में हुआ है और वह अपने ननिहाल आती रहती है। पिछले 7 वर्षो के बाद वह बनारस पहुंची, तो यहां के बदलाव को देख वह अचंभित है। बनारस के सड़को और स्वच्छता में काफी सुधार हुआ है। यहां के लोगो ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बनारस के बदलाव के लिए काफी काम किया है और अब यह धरातल पर दिखने लगा है। मीनू ने बताया कि वह बेहद ही साधारण परिवार से तालुक रखती है, उनके पिता 10 हजार की नौकरी करते थे, लेकिन आज उनकी बेटी विश्व के प्रतिष्ठित कंपनी में कार्य कर 2 करोड़ रुपए महीने कमा रही है। यह हमारे देश के बदलते रुतबे की वजह से हुआ है.

पीएम मोदी ने अप्रवासी भारतीयों को किया देश के प्रति अकर्षी

मीनू गुप्ता बताया कि विदेश में पीएम मोदी ने भारत के रुतबे को काफी बढ़ाया है। पहले की अपेक्षा अन्य देशों के मुकाबले भारतीय मूल के रहने वाले लोगो को काफी सम्मान मिलता है। यही नही उन्हीं बताया कि जब अयोध्या में प्रभु श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा था, तो भारत की तरह ही विदेश में रहने वाले भारतीय खुशी मना रहे थे। गौरतलब है, कि प्रधानमंत्री लगातार भारत से विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के लोगो को कनेक्ट करने की कोशिश करते है। यही वजह है, कि भारत के बाहर रहने वाले अप्रवासी भारतीय बीते कुछ वर्षों में भारत में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे है। यही नही पीएम मोदी की वजह से अप्रवासी भारतीय देश में काफी निवेश भी कर रहे है।

Related Articles

Back to top button