बहुचर्चित निठारी कांड का मामला, HC अपील पर कल सुनाएगा फैसला

इलाहाबाद HC दोनों की अपील पर फैसला सुनाएगा.गाजियाबाद CBI कोर्ट से दोनों को फांसी की सजा मिली है. फांसी की सजा के खिलाफ HC में दाखिल की अपील की गई है.

प्रयागराज- बहुचर्चित निठारी कांड के मामले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. आरोपी सुरेंदर कोली, मनिंदर सिंह पंढेर पर फैसला आएगा. बता दें कि दोनों की अपील पर कल फैसला आएगा.

इलाहाबाद HC दोनों की अपील पर फैसला सुनाएगा.गाजियाबाद CBI कोर्ट से दोनों को फांसी की सजा मिली है. फांसी की सजा के खिलाफ HC में दाखिल की अपील की गई है.दोनों को गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट से फांसी मिली.

दोनों पर लड़कियों से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप है. HC ने सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित किया था.

Related Articles

Back to top button