मुकेश अंबानी का ऐलान, 2023 दिसम्बर तक हर तहसील में पहुँचेगा 5G,दिवाली से होगी शुरुआत !

रिलायंस इंडस्ट्रीज के 45वें एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी देशवासीयों को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी नें कहा कि रिलायंस जियो इस वर्ष दिपावली तक देश में 5जी सर्विसेज को लॉन्च कर दिया जाएगा.

Desk: रिलायंस इंडस्ट्रीज के 45वें एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी देशवासीयों को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी नें कहा कि रिलायंस जियो इस वर्ष दिपावली तक देश में 5जी सर्विसेज को लॉन्च कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो सबसे पहले चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई कोलकाता और चेन्नई से 5जी सेवा की शुरुआत की जाएगी.

कंपनी का कहना है कि 2023 के अंत तक देश के हर कोने में 5जी सेवा उपलब्ध होगा. कंपनी के चेयरमैन नें कहा कि रिलायंस जियो का 5जी सर्विस सही मायने में 5जी सेवा साबित होगा. उनका कहना है कि जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है जो हर जगह कवरेज प्रदान करेगा.. इसी के साथ उन्होने आश्वासन दिया कि 5जी सेवा सबसे अफोर्डेबल होगा. जिसे आसानी से सभी उपयोग कर सकेंगे.

चेयरमैन ने बताया कि रिलायंस जियो 5जी सर्विसेज के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है. मुकेश अंबानी ने एजीएम में बताया कि रिलायंस जियो के पास मौजूदा समय में सबसे ज्यादा 421 मिलियन मोबाइल ग्राहक हैं. उन्होंने कहा कि जियो ने सबसे मजबूत 4जी नेटवर्क स्थापित किया है. उन्होंने बताया कि 3 में दो कस्टमर जियो फाइबर का चुनाव कर रहे हैं. जियो का 5जी भी सबसे बेहतरीन सर्विस होगा.

Related Articles

Back to top button