मुख्तार अब्बास नकवी ने पकिस्तान की ली चुटकी, कहा- ये बम की बकैती और बेवकूफी की बपौती का उदाहरण है…

मुख्तार अंसारी नकवी ने पाकिस्तान की तरफ से दिए गए अणु बम की धमकी और बिलावल भुट्टो पर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि 'बम की बकैती और बेवकूफी की बपौती' का ही ये उदहारण है. आज प्रदेश का माहौल बदल रहा है भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों के हित को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कर रही है.

रविवार को लखनऊ पहुंचें मुख्तार अंसारी नकवी ‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कई बड़े बयान दिए. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ क्रिमिनल और कम्युनल कपट हुई. मुस्लिमों को च्विंगम की तरह चूस कर फेंक दिया जाता था. आज प्रदेश और देश का माहौल बदला है और समाज में विकास और तरक्की हो रही है.

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए बनाई गई सचर कमेटी ने मुसलमानो के साथ फ्रॉड किया. इस कमेटी ने मुसलामानों को दलित से भी बदतर बताया था. मुख्तार नकवी ने आगे कहा कि साचर् कमेटी के नाम पर मुसलामानों को गुमराह करने की कोशिश की गई जो फ्रॉड थी. उत्तर प्रदेश में पहले ‘MY’ फैक्टर होता था. आज वही ‘MY’ फैक्टर मोदी और योगी हो गया है. जो कभी सियासी सुरमा हुआ करते थें अब उनका सूपड़ा साफ हो रहा है.

उन्होंने कहा कि आज अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यकों तक विकास की पहुंच बनाने में भेद भाव नही करते तो वोट मे क्यों करेंगे. वहीं उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से दिए गए अणु बम की धमकी और बिलावल भुट्टो पर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि ‘बम की बकैती और बेवकूफी की बपौती’ का ही ये उदहारण है. आज प्रदेश का माहौल बदल रहा है भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों के हित को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कर रही है.

Related Articles

Back to top button