मुख्तार अंसारी को बाँदा जेल में जान का खतरा, दूसरे राज्य की जेल में ट्रांसफर करने की मांग पर-SC ने क्या कहा ?

उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी के बांदा जेल से किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने की मांग का मामला सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की तरफ से पेश वकील से कहा बाहुबली मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर मजबूत कदम उठाने के लिए कहा है.

New Delhi: उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी के बांदा जेल से किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने की मांग का मामला सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की तरफ से पेश वकील से कहा बाहुबली मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर मजबूत कदम उठाने के लिए कहा है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा बाहुबली मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए यूपी सरकार प्रतिबद्ध है. और हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जा रही है. हालकि सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार के वकील कपिल सिब्बल ने यूपी सरकार की दलील को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में कई आरोपी पुलिस कस्टडी या फिर जेल में मारे जा चुके है. ऐसे में मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में जान को खतरा है.

हालकि सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी के बांदा जेल से किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने और सुरक्षा के मामले में यूपी सरकार से निर्देश लेकर सुप्रीम कोर्ट को बताने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से यह भी कहा कि अगर मुख्तार को अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत हो तो वह मुहैया करवाई जाए. दरअसल यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने पिता को यूपी की बाँदा जेल से किसी दूसरे राज्य की जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button