मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कर ली है शादी, रिसेप्शन की कई तस्वीरें वायरल, कौन है दुल्हन जानिए?

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के निकाह के बाद रिसेप्शन की तस्वीर सामने आई,जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

दिल्ली- मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के निकाह के बाद रिसेप्शन की तस्वीर सामने आई,जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है…बता दें कि उमर अंसारी की शादी 15 नवंबर 2025 को दिल्ली में धूमधाम से हुई….इसके बाद उमर अंसारी का रिसेप्शन भी दिल्ली में ही हुआ…इस रिसेप्शन में सांसद इकरा हसन के साथ-साथ कई नेताओं ने शिरकत की….शादी का ये आयोजन बेहद सादगी और निजता के साथ संपन्न हुआ….

उमर अंसारी के रिसेप्शन में एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन औवैसी ने भी शिरकत की। मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी भी इस कार्यक्रम में नेताओं का स्वागत करते दिखे। अफजाल अंसारी ने उमर अंसारी और उनकी बेगम को बधाई भी दी और फोटो भी खिंचवाई।

इसके अलावा राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी उमर अंसारी के दिल्ली में हुए वलीमा (रिसेप्शन) में शामिल हुए। उन्होंने नव दंपति को बधाई दी।

चलिए अब आपको बता दें कि उमर अंसारी की शादी आखिर किससे हुई है?….

दरअसल, उमर की दुल्हन का नाम फातिमा है….वो गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद कस्बे की रहने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक फातिमा प्रसिद्ध कारोबारी मलिक मियां की नातिन हैं। मलिक मियां का परिवार मुहम्मदाबाद में ही मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास ‘अंसारी फाटक’ के कुछ दूर ही रहता है…..

बता दें कि मुख्यार के बड़े बेटे अब्बास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए छोटे भाई उमर को शादी की बधाई दी जिसके बाद लोगों को धीरे-धीरे करके पता चला कि मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे की शादी हो गई है….फिलहाल ये शादी पूरे पूर्वांचल में चर्चा का विषय बनी हुई है…..

Related Articles

Back to top button