अलविदा धरतीपुत्र: CM योगी आज ही जाएंगे सैफई, नेताजी को देंगे श्रद्धांजलि, यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी साथ रहेंगे मौजूद

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह करीब 8 बजे मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने 82 साल की उम्र में नेताजी ने मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बता दें, मुलायम सिंह यादव पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी।

लखनऊ. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह करीब 8 बजे मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने 82 साल की उम्र में नेताजी ने मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बता दें, मुलायम सिंह यादव पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। सीएम योगी आज ही सैफई जाएंगे और नेताजी को श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान सीएम योगी के साथ यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहेंगे।

मुलायम सिंह यादव के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि अखिलेश यादव से फोन पर बातकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। सीएम ने नेताजी के निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इसके साथ ही नेता जी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।

पीएम मोदी ने गुजरात जनसभा के दौरान मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। जनसभा में संबोधित के दौरान मुलायम सिंह यादव के साथ अपने राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा नेताजी में अपनत्व का भाव था। विपक्ष में रहते हुए भी नेता जी ने मुझे प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था। नेताजी से मिला आशीर्वाद मेरे लिए बड़ी अमानत है।

मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। नेताजी के निधन के बाद से ही सपा समर्थकों समेत पूरे देश भर में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button