अलविदा धरतीपुत्र: स्वामी प्रसाद मौर्य हुए भावुक, बोले- नेताजी की राजनीति के कायल थे लोग, विपक्ष भी करता है सम्मान

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह करीब 8 बजे मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने 82 साल की उम्र में नेताजी ने मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बता दें, मुलायम सिंह यादव पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी।

लखनऊ. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह करीब 8 बजे मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने 82 साल की उम्र में नेताजी ने मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बता दें, मुलायम सिंह यादव पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी।

मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपा एमएलसी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शोक जताया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री रहे और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाह किया। मुझे भी उनके साथ पार्टी और साथ में काम करने का अवसर मिला।

मुलायम सिंह यादव ऐसे नेता रहे जिनका उनकी पार्टी के साथ विपक्ष के लोग भी सम्मान करते थे। सबके लिए वो सोचते थे सभी मदद को सदैव तैयार रहते थे। उनकी राजनीति के सभी लोग कायल थे। उनकी मौत से आज पूरा देश और प्रद्देश गमजदा है । जो उनकी और पार्टी की नीतियां रही अब अखिलेश यादव और पार्टी के तमाम नेता उसे पूरा करने का काम करेगे।

स्वामी ने कहा मैं समाजवादी पार्टी के एक एक कार्यकर्ता की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जब वो पवार में थे तब मैने एक आंदोलन किया था जिसमे लाठीचार्ज हुआ था । नेता जी दूसरे दिन पेपर में खबर पढ़कर मुझे देखने आए थे। ऐसी शख्सियत थे नेता जी की आज उनकी मौत के बाद तीन दिन का राष्टीय शोक घोषित किया गया है। कल मैं खुद और पार्टी के तमाम नेता सैफई जायेंगे उनके अंतिम यात्रा में शामिल होंगे।

बता दें, मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक निवास सैफई में रखा जाएगा। कल उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। नेताजी के निधन के बाद से ही सपा समर्थकों समेत पूरे देश भर में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button